पलवल: पलवल में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरों के द्वारा अवैध रुप से बनाई जा रही नकली कफ सिरप के कारखाने का पर्दापाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के द्वारा कारखाने से लाखों रुपये की बनी और अर्ध बनी कफ सीरप और बनाने के उपकरण बरामद किया गए हैं।
विंग्स कंपनी की नकली कफ सिरप (पलवल)
जांच में सामने आया कि विंग्स कंपनी की नकली कफ सिरप बनाई जा रही थी। पुलिस को मौके से ओनरेक्स की 3087 भरी हुई बोतलें, 6000 खाली बोतल, विंग्स कंपनी के लगभग 2000 ढक्कन, ओनरेक्स के नाम से 700-800 नकली लेबल प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने दवाई तैयार करने का कच्चा मैटेरियल इस फेक्ट्री से बरामद किया है। मौके से बरामद अन्य सामान में पैकिंग करने वाली दो मशीनें, ढक्कन लगाने वाली दो मशीनें और लेबल लगाने वाली मशीन के साथ पैकिंग करने का सामान बरामद किया है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यरों के द्वारा मारी गई रेड में दो आरोपी पंकज सिंगला और राजेश जैन मौके से नकली कफ सिरप बनाते हुए पकड़े गए।
मौके पर कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पलवल एवं फरीदाबाद टीम इंचार्ज सतपाल सिंह, SI कीमतीलाल ने गुप्त सूचना पर ख्याली एंक्लेव में धीरज गुप्ता के मकान में चल कफ सिरप के कारखाने पर कार्रवाई की। इसमें सीनियर ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी करण गोदारा और जिला ड्रग्स ऑफिसर संदीप गहलान की टीम ने कार्रवाई में सहयोग दिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 10 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से मकान को किराए पर लिया है लेकिन मौके से कोई डॉक्यूमेंट प्राप्त नहीं हुआ।
वाराणसी में नकली दवाओं की सप्लाई में एमआर की भूमिका
https://medicarenews.in/news/35821
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पलवल एवं फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने जानकारी दी कि अभी काउटिंग की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी।