अंबाला: एचएससीडीए की राज्य स्तरीय ईसी की बैठक 27 अगस्त को अंबाला में होनी तय हुई है। बैठक में दवा व्यावसाइयों की व्यापारिक समस्याओं खासकर जीएसटी पर फोकस रहेगा। मध्यप्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के राज्य महासचिव राजीव सिंघल इस राज्य स्तरीय बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। बैठक के एजेंडे में पूर्व बैठक के मिन्ट्स पर चर्चा, जीएसटी पर ज्ञानवर्धन, संगठन के राज्य स्तरीय चुनावों के लिए जिलों के चुनाव/मनोनयन की ताजा स्थिति पर चर्चा तथा जिला चुनावों की प्रक्रिया पूरी करने तक राज्य संगठन को आगे के लिए शक्तियां प्रदान करने जैसी मुख्य बातें शामिल होंगी। न्यायालय में विचाराधीन केसों पर चर्चा के अलावा सदस्यों से सवाल-जवाब कर आगामी रणनीति का खाका तैयार किया जाएगा।