Baddi pharma: पूरे एशिया में फार्मा हब के तौर पर पहचान बना चुकी हिमाचल प्रदेश की बद्दी फार्मा (Baddi pharma) में बनने वाली दवाएं घटिया और नकली पायी गई। यहां बनने वाली दवाएं बिना टेस्टिंग लैब के ही तैयार हो रही है। ऐसे में इन दवाओं की गुणवत्ता की जांच करना अब राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
बद्दी (Baddi pharma) में बनने वाली दवाओं के लगातार सैंपल फेल
बद्दी फार्मा में बनने वाली दवाओं के नमूने लगातार जांच में फेल हो रहे हैं। अब इस मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए घटिया दवाओं का उत्पादन करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसने की बात कही है। लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दवा टेस्टिंग लैब की स्थापना करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
बद्दी में 32 करोड़ रुपए की लागत से दवा टेस्टिंग लैब की स्थापना
हिमाचल प्रदेश की सरकार बद्दी फार्मा में बद्दी में 32 करोड़ रुपए की लागत से दवा टेस्टिंग लैब की स्थापना कर रही है। लेकिन ये दवा टेस्टिंग लैब कब बनकर तैयार होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछआ की तरह काम कर रहे हैं। बद्दी में दवा टेस्टिंग लैब के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड़ की राशि 2016-17 में मंजूर की थी। इसके बाद अब तक स्वास्थ्य विभाग इस लैब के लिए एक भवन ही तैयार कर पाया है। इसमें दो कर्मचारी तैनात हैं। लेकिन दवाओं की जांच करने के लिए कोई उपकरण नहीं है।
ये भी पढ़ें- अब निर्यात करने से पहले होगी दवाइयों की जांच, सरकार ने लिया ये फैसला
पूरे राज्य के 650 फार्मा कंपनियों में निर्मित दवाओं के साथ साथ हजारों कैमिस्टों से जुटाए गए दवाओं के सैंपलों की जांच यहां कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बाहरी राज्यों की निजी लैब में दवाओं को बाजार में उतारने से पहले सेंपल जांचे जाते हैं। विभाग द्वारा जुटाए गए दवाओं के सेंपलों की जांच रिपोर्ट आने से पहले करोड़ों की दवाएं बाजार में बिक चुकी होती हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राज्य की छवि खराब नहीं होने देंगे
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में बन रही दवाओं के सैंपल लगातार फेल होने के बावजूद सरकार इस क्षेत्र में राज्य की छवि खराब नहीं होने देगी। दोषी फार्मा कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाही करेगी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।