Bulk Drug Park: हिमाचल प्रदेश सरकार को ऊना जिले में केंद्र सरकार की ओर से ब्लक ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) के लिए 225 करोड़ रुपए की पहली किस्त मिली है।  केंद्र सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के द्वारा सामान्य बुनियादी सुविधाओं के लिए अनुदान दिया गया है।

Bulk Drug Park एक राष्ट्रीय परियोजना 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क राष्ट्रीय महत्व की एक परियोजना है। राज्य के मौजूदा औषधि पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि तकरीबन 8000-10,000 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता को ध्यान में रखते हुए और 15,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसरों की अपेक्षा के साथ राज्य सरकार परियोजना को समय पर पूरा किया जाना सुनिश्चित करेगी।

पार्क की बुनियादी योजना तैयार 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बताया कि सरकार ने 15 फरवरी को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HPBDPIL) के लिए राज्य कार्यान्वयन एजेंसी को पंजीकृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग ने संबंधित विभागों के साथ बिजली और सड़क के लिए बाहरी बुनियादी ढांचे की योजना पहले ही पूरी कर ली है।

लगातार बिजली आपूर्ति 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क की बिजली मांग तकरीबन 120 मेगावाट आंकी गई है और लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऊना और टाहलीवाल से दो पारेषण लाइनों की योजना बनाई गई है। सुक्खू ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के समय पर निष्पादन की प्रगति की निगरानी के लिए सरकार एक परियोजना समन्वय समिति का गठन करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने दवाओं की गुणवत्ता और बेहतर उत्पादन के लिए बुलाया चिंतिन शिविर

https://medicarenews.in/news/35763

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की पूंजी लागत की आवश्यकता को पूरा करने के लिए तकनीकी और वित्तीय विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी। इसके लिए बल्क ड्रग पार्क के विकास, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए रणनीतिक निवेश के दृष्टिगत ट्रांजेक्शन सलाहकार के चयन के लिए निविदा की जा चुकी है।