हैदराबाद। ब्राइट हॉस्पिटल में बिना ड्रग लाइसेंस के संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई है। ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए), तेलंगाना की टीम ने मौके से 2.10 लाख रुपये कीमत की दवाएं जब्त कीं। इन दवाओं को बिक्री के लिए स्टॉक में रखा गया था।

यह है मामला

ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए), तेलंगाना की टीम को अवैध रूप से फार्मेसी चलाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने संतोष नगर, जगतियाल स्थित ब्राइट हॉस्पिटल पर छापा मारा। अस्पताल में अवैध तौर पर फार्मेसी का संचालन किया जा रहा था।

2.10 लाख की दवाइयांं जब्त

डीसीए अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में लाइसेंस के बगैर दवाओं के भारी स्टॉक भी जब्त किया है। मौके से 2.10 लाख रुपये कीमत की एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड, दर्द निवारक दवाएं, अल्सर-रोधी दवाएं, कफ सिरप, एंटासिड आदि सहित कुल 55 प्रकार की दवाएं रखी हुई पाई गईं।

हॉस्पिटल
concept image

अधिकारियों ने बताया कि दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना ड्रग लाइसेंस के दवाओं की बिक्री करना या दवाओं का स्टॉक करना अपराध है। इस अपराधा में दोषी को पांच साल तक की कैद भी हो सकती है।