मंदसौर। होम्योपैथी की डिग्री पर एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने के मामले में प्रशासन ने एक क्लीनिक पर कार्रवाई की। क्लीनिक संचालक के खिलाफ बीएमओ की शिकायत प्रकरण दर्ज किया गया। सोमवार दोपहर 2.30 बजे 5 सदस्यीय टीम नीमचौक स्थित आशीर्वाद क्लीनिक पहुंची। मामले में बीएमओ डॉ. दानगढ़ ने बताया कि होम्योपैथी के डॉ. पाटीदार एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहे हैं।

यह शिकायत प्रशासन को की गई थी। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई की। डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही मामले में डॉ. पाटीदार का कहना है कि क्लीनिक पर मिली दवाएं मेडिकल की हैं। शिकायत निराधार है। शिकायतकर्ता मुझे परेशान कर रहा था। उसने मुझसे रुपयों की मांग भी की थी। यहां शिकायत की जानकारी देने के बाद क्लीनिक की जांच की गई।

टीम ने सबसे पहले वहां मौजूद डॉ. कमलेश पाटीदार की डिग्री देखी। जो कि बीएचएमएस निकली। इसके बाद जब टीम ने क्लीनिक का निरीक्षण किया तो वहां 17 बक्सों में एलोपैथी की दवाएं मिलीं। प्रशासन ने दवाएं जब्त कर क्लीनिक सील किया। इसके बाद बीएमओ मनीष दानगढ़ ने डॉ. पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।