रतलाम। दवा होलसेलर को झोलाछाप के पास दवा बेचते रंगे हाथों पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया है। उज्जैन से आया दवा होलसेलर पास के गांव तालोद में एक झोलाछाप को दवा बेच रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही कई लाइसेंस धारक मेडिकल स्टोर संचालकों ने होलसेलर को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मेडिकल संचालक का कहना था कि होलसेलर लाइसेंसी विक्रेताओं को ही दवा बेच सकते हैं। झोलाझाप को दवा देना अवैध है। इससे मेडिकल वालों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस ने होलसेलर से दवा जब्त कर ली व आगे की कार्रवाई के लिए जिला ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दी है।
जानकारी अनुसार उज्जैन के होलसेल मेडिकल संचालक घनश्याम धाकड़ तालोद में एक झोलाछाप को 50 हजार रुपए की दवा बेच रहा था। तभी स्थानीय निकिता मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर होलसेलर को उसके हवाले कर दिया। जिला दवा विक्रेता सदस्य राजेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि कई होलसेलर बिना बिल व लोकल कंपनियों की दवाइयां झोलाछाप डॉक्टरों को सस्ते दाम पर बेचते हैं। इनमें कुछ दवाइयां प्रतिबंधित भी होती हंै। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सारी दवाई जब्त कर होलसेलर से दवा बेचने संबंधी दस्तावेज मांगे तो उसने अपनी पत्नी के नाम से जारी सर्टिफिकेट पुलिस को दिखाया। थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया कि  मामला दवा निरीक्षण के अधीन आता है। हमने दवा जब्त कर मामले की जानकारी जिला ड्रग इंस्पेक्टर को दे दी है। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।