ग्वालियर। दिल्ली से ग्वालियर आई केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर (सीडीएसयू) की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर हुजरात पुल स्थित एक दुकान पर छापा मारा। टीम को यहां फर्जी तरीके से एक होलसेल मेडिकल स्टोर चलते मिला।
जानकारी अनुसार समय लाइफ लाइन कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से दिल्ली में दवाइयां बेचे जाने के मामले की जांच के लिए सीडीएसयू के एडीसी सिद्धार्थ सहाय ग्वालियर आए। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर और दिलीप अग्रवाल के साथ मिलकर छापामारी की तो पता चला कि समय लाइफ लाइन कंपनी यहां से जा चुकी है। जहां यह कंपनी अपनी होलसेल दुकान चलाती थी, वहां केशव सेन नामक युवक होलसेल मेडिकल स्टोर चलाते मिला। केशव के पास होलसेल मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस नहीं था। टीम ने फर्जी तरीके से चलाए जा रहे होलसेल मेडिकल स्टोर से 70 हजार रुपए की दवाएं जब्त की है। आरोपी केशव सेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।