उत्तर प्रदेश : हरियाणा ड्रग विभाग ने नकली और प्रतिबंधित दवाओं की जानकारी पर जिला परिषद मार्केट में छापेमारी की। कई मेडिकल स्टोर से दवाओं के सौंपल इकठ्ठा किेए गए है। इसी दौरान एक मेडिकल स्टोर पर से खरीद-बिक्री के ब्यौरे की जांच की गई और कुछ दवाओं के सैंपल भी लिए।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जिला परिषद मार्केट स्थित दुकानों से गर्भ निरोधक गोलियों सहित अन्य प्रतिबंधित दवाएं हरियाणा में सप्लाई हो रही हैं। इस अवैध धंधे के तार जगदीश मेडिकल एजेंसी के जरिए मुजफ्फरनगर से जुड़ गए हैं।

छापेमारी के दौरान व्यापारियों में में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। कुछ दवा कारोबारियों ने टीम को संदिग्ध बताते हुए स्थानीय ड्रग निरीक्षक को भी सूचना दी।

दिल्ली, हरियाणा आदि की ड्रग विभाग की टीम कई बार जिला परिषद मार्केट में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर छापामारी कर चुकी हैं।

मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने कहा कि हरियाणा में प्रतिबंधित दवा पकड़ी गई हैं, जिसकी जांच के लिए हरियाणा की टीम यहां पहुंची थी।