सिरसा। सिरसा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने नशे की गोलियों समेत 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पता चला है कि जब्त की गई इन नशीली गोलियों को सिरसा लाकर सप्लाई किया जाना था। इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों सहित खेप को कब्जे में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग थाना क्षेत्र के पर मौजूद थी। इसी दौरान चार लोग इनोवा कार में सवार होकर आए शक की बिनाह पर पुलिस पार्टी ने उक्त कार में सवार व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जा से एक लाख 17 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलिया ट्रामाडोल बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।