हनुमानगढ़। पुलिस ने एक लाख 40 हजार नशीली गोलियों सहित युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को 28 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली से नशीली दवा की सप्लाई लेने की बात कबूली है। अब पुलिस टीम मुख्य सप्लायर की तलाश में आरोपी को साथ लेकर दिल्ली जाएगी। सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई ने बताया कि आरोपी की कार की तलाशी में 702 डिब्बों में एक लाख 40 हजार 400 एनडीपीएस घटक युक्त ट्रामाडोल टेबलेट्स बरामद हुई थी। रिमांड अवधि में आरोपी सुखपाल सिंह (24) पुत्र परमजीत सिंह से गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि सुखपाल सिंह 11 माह पहले ही हरियाणा की जेल से छूट कर आया था। वह ट्रांसपोर्ट के जरिए दिल्ली से नशीली दवा की खेप मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करता था। करीब दो माह पहले संगरिया पुलिस की ओर से पकड़ी गई 72 हजार नशीली टेबलेट के मामले में भी आरोपी सुखपाल सिंह संलिप्तता सामने आई है। उसे संगरिया पुलिस की ओर से अलग प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। आरोपी किन-किन लोगों से नशीली दवा खरीदकर किनको सप्लाई देता था, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।