मुरादाबाद की औषधि विभाग की स्पेशल टीम ने शहजादी सराय स्थित मैकसन फार्मा नामक दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस के बनाए गए एलोपैथिक और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई है। वहीं 30 लाख की रुपए का मशीन भी जप्त किया गया है।
टीम ने थाना हयातनगर के सराय तरीन निवासी फैक्ट्री स्वामी तेज प्रकाश और उसके बेटे शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि फैक्ट्री स्वामी के निशानदेही पर गोदाम में से नामी कंपनियों के डिब्बे नशीली दवाएं, इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद हुई है।
मुरादाबाद मंडल के औषधि आयुक्त दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों की कीमत ₹1.5 करोड है टीम में दवाओं का स्टॉक दर्ज कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अभियुक्त को पुलिस को सौंप दिया है। टीम में सहायक आयुक्त मुरादाबाद के दीपक शर्मा के नेतृत्व में 6 जनपदों के औषधि निरीक्षक पहुंचे थे।