दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)। मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 10 लोगों की आंखें की रोशनी चली जाने का मामला सामने आया है। लापरवाही के आरोप में संबंधित नेत्र सर्जन को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह है मामला
दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखों में इंफेक्शन फैल गया। इसके बाद इलाज के लिए कुछ मरीजों को रायपुर रेफर किया गया, तो कुछ को जगदलपुर। स्टाफ नर्स और नेत्र सहायक के खिलाफ कार्रवई हुई है।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 लोगों का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद 9 लोगों को आंख में संक्रमण फैलने का मामला सामने आया। इसके चलते रायपुर के मेकाहारा में रेफर कर दिया गया था।