अनूपपुर (मध्य प्रदेश)। नशीली कफ सिरप की बरामदगी मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी कमल राठौर उर्फ दरोगा निवासी बरीं इस मामले में फरार चल रहा था।

यह है मामला

बता दें कि पिछले दिनों सतना जिले से तस्करी करके अवैध नशीली सिरप मारुति कार में अनूपपुर लाई जा रही थी। पुलिस ने 271 नग शीशी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त कर लिया था। आरोपी अविनाश विक्टर और अंकित द्विवेदी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं फरार आरोपी कमल राठौर उर्फ दरोगा निवासी बरीं और रवि शंकर पांडे निवासी अनूपपुर की तलाश की जा रही थी।

पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर के ग्राम बर्री स्थित घर पर छापा मारा तो आरोपी के पिता श्यामलाल राठौर के कब्जे से नशे में उपयुक्त होने वाली प्रतिबंधित नाईट्राजीपाम टैबलेट जब्त हुई। पुलिस ने आरोपी श्यामलाल राठौर को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में श्यामलाल राठौर का फरार चल रहा बेटा अब गिरफ्त में आ गया है। फिलहाल उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।