सरहिंद। सरहिंद रेलवे पुलिस ने 140 नशीले इंजेक्शन समेत एक युवक को काबू किया है। रेलवे पुलिस थाना सरहिंद के एसएचओ सुखविंदर ने बताया कि राजपूरा सीआइए स्टाफ तथा रेलवे पुलिस सरहिंद की ओर से चैकिंग के दौरान सरहिंद के प्लेटफार्म नंबर एक पर जब राजवीर निवासी गांव रेरू जालंधर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 140 नशीले टीके बरामद हुए। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।