असम : असम के कार्बी आंगलोंग जिला से एक व्यक्ति को पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टेबलेट और कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
चेकिंग के दौरान डेढ़ हजार नशीली गोलियां और एक सौ प्रतिबंधित कप सिरप की बोतलें बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोलाघाट जिला के मेरापानी पुलिस चौकी अंतर्गत रोनीन्यू गांव निवासी आकातो इपीथो सुमी के रूप में की गई है।