रूड़की : उत्तराखंड के रूड़की में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 150 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

जानकारी अनुसार मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान मेहवड़ पुल पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ लिया।

युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 150 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान रूपलाल के रूप हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह इंजेक्शन रुड़की से खरीद कर कलियर में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर से इस बारे में जानकारी ली।

युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।