सोलन (हिमाचल प्रदेश)। प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने आए युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 2540 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की हैं। आरोपी इन दवाओं को युवाओं को बेचने की फिराक में थे।
यह है मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टोल प्लाजा सनवारा के पास स्कूटी सवार युवक और युवती नशीली दवाएं लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर स्कूटी सवार युवक और युवती को रोककर जांच की तो 2540 प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी मुकेश निवासी सोलन और पूजा निवासी शिमला को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास इन दवाओं की बिक्री संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया। आरापियों की स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पता चला है कि दोनों आरोपी इन नशीली दवाओं को युवाओं व छात्रों को बेचने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।