जम्मू। ड्रोन से नशीली दवा बेचने का मामला पकड़ में आया है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थ, नकदी और ड्रोन बरामद किया है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार सफाकदल पुलिस स्टेशन की टीम ने लगाए गए नाके पर बाइक सवार तीन लोगों को रोका। इनकी पहचान एजाज अहमद गनी निवासी अथवाजन श्रीनगर, ओवैस अहमद गोजरी निवासी बरारिपोरा, सफाकदल और मीर रोमन निवासी अली मस्जिद ईदगाह के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक डिब्बे में छिपाकर रखी गई कोडीन फॉस्फेट की 140 बोतलें, 38,530 रुपये की नकदी, 1 ड्रोन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान पता चला है कि ये ड्रग तस्कर खरीदारों की आवाजाही पर नजऱ रखने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे थे। यह सुनिश्चित कर रहे थे कि खरीदार पुलिस के साथ न हों।