चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। चिरमिरी पुलिस ने हीरागिर क्षेत्र से दो युवकों को नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टेबलेट्स जब्त किये हैं। इनकी कीमत लगभग 15,700 रूपये आंकी गई है।

यह है मामला

सहायक उपनिरीक्षक नईम खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। पता चला कि हीरागिर हल्दीबाड़ी निवासी शेख अल्ताफ और किशन रजक नामक युवक नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में हैं। सूचना के तहत थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस टीम ने औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा की उपस्थिति में एक विशेष टीम गठित की।

सुलभ शौचालय के पास दो युवक संदिग्ध स्थिति में दिखे। टीम ने तुरंत उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शेख अल्ताफ और किशन रजक दोनों निवासी चिरमिरी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली। उनके पास रेक्सो जेसिक इंजेक्शन, स्पाजमोनिल टैबलेट, फेनिरामाइन इंजेक्शन, लाइसेसिक ब्रुफेन इंजेक्शन, एविल इंजेक्शन बरामद किए हैं। नशीली दवाओं के साथ दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।