बिलासपुर। नशीले इंजेक्शन और टेबलेट की भारी खेप जब्त किए जाने का मामला सामने आया है। मौके से दो सप्लॉयर को भी गिरफ्तार किया गया है। सप्लॉयरों के कब्जे से करीब 31 लाख की कीमत के नशीले इंजेक्शन और टेबलेट ज़ब्त किए है।

यह है मामला

बता दें कि थाना सिविल लाइन और ए.सी.सी.यू. (साइबर सेल) टीम ने 26 सितंबर को कल्पना कुर्रे नामक एक युवती और एक नाबालिग को अवैध रूप से नशा बेचते पकड़ा था। आरोपियों के कब्जे से करीब 896 नग नाइट्राज़ेपम टैबलेट आईपी नाइट्रोसन(नशीली गोली) बरामद की गई। इसी तरह बीते 22 अक्टूबर को सृष्टि कुर्रे नामक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से कुल 150 नग ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन और रेक्सोजेसिक एम्पौल्स ज़ब्त किया गया। दोनों मामलों के आरोपियों से पूछताछ की गई और उसमें रायपुर के विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम से पार्सल के माध्यम से नशीली दवा मंगाने की बात सामने आई।

पुलिस ने विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम के खिलाफ नशीली टेबलेट की सप्लाई करने का मामला दर्ज किया। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों नशीली सामग्री की सप्लाई करने इलेक्ट्रिक कार से बिलासपुर आ रहे हंै। दोंनो आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर से धर दबोचा।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 11 लाख रूपये की 2150 नग नशीली गोलियाँ और 20 लाख रुपये की 23648 नग एम्पुल कैप्सूल बरामद किए हंै। इसके अलावा नशीली टेबलेट की सप्लाई में प्रयुक्त टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।