संबलपुर : उड़ीसा के बुर्ला में नशीली कफ सिरप का कारोबार करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। संबलपुर जिला आबकारी की टीम ने 215 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम भरत महानंद और उसे बुर्ला का बताया गया है।
मंगलवार के दिन उपनगर बुर्ला के कैनाल पाड़ा इलाके में कफ सिरप कारोबार की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग के उप अधीक्षक विप्रचरण मंडल और इंस्पेक्टर शशीकांत दत्त की टीम ने वहां औचक छापेमारी कर भरत महानंद को 215 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान घटनास्थल पर मौजूद नशेड़ी फरार हो गए। गिरफ्तार भरत को आबकारी कार्यालय लाकर पूछताछ के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।