कैथल (हरियाणा)। मकान में रेड कर 23 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। एंटी नारकोटिक सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। शहर के खुराना रोड स्थित नानकपुरी कॉलोनी में एक मकान पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की। कार्रवाई के दौरान टीम ने मकान मालिक विक्रम को मौके पर दबोच लिया।
यह है मामला
एंटी नारकोटिक सेल को गुप्त सूचना मिली थी। टीम प्रभारी बलराज के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। नानकपुरी कॉलोनी में एक मकान पर दबिश दी। मकान से 18 हजार 600 अल्प्रेक्स व 5 हजार ट्रामाडोल गोलियां मिलीं। इन दवाओं को सील कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से दवाइयों के दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। डीएसपी बीरभान ने बताया कि नशीली दवाओं की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।