मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा में 25 हजार अवैध कफ सिरप की बोतल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई कोलकाता यूनिट के नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ने अभियान चलाकर की। इस सफलता के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अवैध कफ सिरप दक्षिण दिनाजपुर होते हुए बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मालदा जिले के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात को कोलकाता यूनिट के नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ने अभियान चलाकर 25 हजार अवैध कफ सिरप की बोतल के साथ तीन युवकों को धर दबोचा। ये तीनों चोरी छिपे खाद्य सामग्री के बीच कफ सिरप को छिपा कर ले जा रहें थे। एनसीबी ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक पंकज मिश्र, खलासी कमलेश मिनजिही तथा उनके साथ समू सरकार को गिरफ्तार किया गया।