अबुजा। नकली और अवैध दवाओं से लदे भारत के 25 कंटेनर पकड़े गए हैं। नाइजीरिया सीमा शुल्क सेवा (एनसीएस) ने भारत से आयातित नकली दवाओं से लदे 25 कंटेनरों को पकडऩे की घोषणा की। एनसीएस ने आगे की जाँच के लिए ज़ब्त वस्तुओं को राष्ट्रीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नियंत्रण एजेंसी को सौंप दिया।
यह है मामला
सीमा शुल्क महानियंत्रक, बशीर अदेवाले अदेनियी ने बताया कि 9.2 अरब नाइजीरियाई नाइरा के शुल्क भुगतान मूल्य वाले ये उत्पाद भारत से आयात किए गए थे। ये ज़ब्ती आपराधिक उद्यमों के एक परिष्कृत नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करती है। हमने नकली दवाओं, अपंजीकृत दवा उत्पादों और प्रतिबंधित पदार्थों से लदे कुल 25 कंटेनर सौंपे हैं। इनमें कोडीन-आधारित दवाइयाँ भी शामिल हैं, जो जन स्वास्थ्य के लिए ख़तरा हैं।