सोनीपत (हरियाणा)। प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई क्राइम यूनिट कुंडली की पुलिस टीम ने तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में की। पुलिस टीम ने सेक्टर-7 खेल स्टेडियम के पास से सुपरमैक्स सोसाइटी राठधना निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार किया है।

तलाशी लेने पर उसके पास बैग में से प्रतिबंधित दवा की 97 शीशियां बरामद हुईं। उसके खिलाफ सेक्टर-27 थाने में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। दूसरे मामले में पुलिस ने गांव मोहाना के पास से गोहाना निवासी अंश उर्फ हन्नी और सौरभ को पकड़ा है। उनकी गाड़ी से दो थैलियों में प्रतिबंधित दवा की 68 शीशियां मिली हैं। उनके खिलाफ मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।