कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की टीम ने एक तस्कर को गिरपु्तार कर उसके कब्जे से 370 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल जब्त की है। बीएसएफ के अनुसार कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बॉर्डर आउट पोस्ट झोडांगा में साइकल से एक शख्स को सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा गया। उसे घेरकर बीएसएफ जवानों ने धर दबोचा। 21 वर्षीय सर्वजीत मंडल नामक उस शख्स की तलाशी लेने पर उसके पास से 30 बोतल फेंसिडिल बरामद किया गया। वह उत्तर 24 परगना के गाईघाटा थाना अंतर्गत पीपली गांव का निवासी है। इसी तरह मालदा जिले के सब्दालपुर के पास जवानों ने तलाशी अभियान चलाकर 340 बोतल अतिरिक्त फेंसिडिल की बरामदगी की है। गिरफ्तार तस्कर और फेंसिडिल को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है।