सोनबरसा सीतामड़ी (बिहार)। नशीली दवा कोरेक्स की तस्करी में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ एक नेपाली सहित चार तस्करों को काबू किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी स्व चन्द्रेश्वर महतो के पुत्र रमेश महतो व अनिल महतो के पुत्र अरुण कुमार एवं रमनगरा रसलपुर गांव निवासी रविंद्र बैठा के पुत्र प्रह्लाद बैठा व मंलगवा वार्ड नंबर 10 निवासी राम औतार साह के पुत्र विनोद साह के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार दारोगा मुकेश कुमार व जमदार अन्नु भारती व सशस्त्र बलों ने छापेमारी कर हनुमान चौक व सोनबरसा बाजार से 72 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद की। नशीली दवा कोरेक्स को जब्त करते हुए चारों तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।