जोधपुर (राजस्थान)। झोलाछाप के क्लीनिक पर छापेमारी कर उसे सील कर देने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धवा ब्लॉक में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सीज कर दिया।
क्लीनिक संचालक के खिलाफ लूणी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पिता को गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की थी।
शिकायत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फींच गांव पहुंचकर क्लीनिक का निरीक्षण किया। क्लीनिक संचालक से प्रैक्टिस संबंधित डिग्री दिखाने को कहा तो संचालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि क्लीनिक में मरीजों को ड्रिप लगाया जा रहा था और मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट के दवा बेची जा रही थी। इसके चलते अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर ताला जड़ दिया गया।