खगड़िया (बिहार)। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर 43 तरह की दवाएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग के अधिकारियों ने की। इस छापेमारी से जिले में नकली और अवैध दवा कारोबार से जुड़े माफियाओं में हडक़ंप मचा है।

यह है मामला

औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने जिले के मरैया इलाके में अवैध दवा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की। शुभम कुमार द्वारा संचालित एक अवैध दवा दुकान पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने 43 प्रकार की दवाएं जब्त कीं। साथ ही शुभम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा, औषधि निरीक्षक नरेश सिंह तथा राजा राम मोहन राम शामिल रहे।