जयपुर (राजस्थान)। हेल्थ स्कीम में गड़बड़ी करने पर 34 अस्पताल और 431 फार्मा स्टोर निलंबित हुए हैं। मामला राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) से जुड़ा है। इसमें अनियमितता एवं दुरुपयोग के मामले सामने आने पर कार्रवई हुई है। 28 सरकारी कार्मिकों को भी योजना के दुरूपयोग के मामलों में निलंबित कर दिया। इन मामलों में 17 एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है। चिकित्सा विभाग की ओर से तीन माह के आंकड़े जारी किए गए हैं।
यह है मामला
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि आरजीएचएस योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। इससे योजना के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इसमें अस्पतालों, फार्मा स्टोर और कई सरकारी कार्मिकों को शामिल पाया। इसे देखते हुए विशेष ऑडिट एवं गहन जांच करवाई गई। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए अस्पतालों, फार्मा स्टोर एवं कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की गई। ये अनियमितताएं रोकने के लिए एंटी फ्रॉड सेल का भी गठन किया। योजना को सुदृढ़ करने के लिए जल्द नई एसओपी भी जारी की जाएगी।










