वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पुलिस को भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। औषधि विभाग ने डाफी टोल प्लाजा के पास से एक ट्रक से भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया है।

ट्रक से 9.14 लाख रुपये कीमत का 49 कार्टन सिरप बरामद हुआ है। इसमें 4900 शीशी है।  कफ सिरप कानपुर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

कफ सिरप से जुड़े कोई भी कागजात ट्रक चालक नहीं दिखा सका। अधिकारियों ने ट्रक समेत बरामद माल को सीज कर दिया।

विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि डाफी टोल प्लाजा से भारी मात्रा में कफ सिरप लदा ट्रक गुजरनेवाला है।

चेकिंग के दौरान टीम को एक ट्रक आता दिखा, जिसे रोकने पर उसमें से भारी मात्रा में फेंसेडिल सिरप बरामद किया गया। चालक ने बताया कि वह कानपुर से पश्चिम बंगाल माल लेकर जा रहा था।