मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने पांच साल पुराने मेडिकल लाइसेंस से फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। साथ ही केमिस्ट का ब्योरा ऑनलाइन करने की तिथि चार माह और बढ़ाने पर जोर दिया है। इस संबंध में जिला परिषद बाजार में तायल मेडिकोज पर बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने होल सेल मेडिकल पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को समाप्त करने पर आभार व्यक्त किया।
साथ ही पांच साल पुराने रिटेल मेडिकल स्टोर से भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की। अध्यक्ष सुभाष चौहान ने केमिस्ट का ब्योरा ऑनलाइन करने के लिए निर्धारित 30 नवंबर तक की तिथि चार माह बढ़ाकर इसे 31 मार्च 2019 करने पर जोर दिया। वहीं, जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार को ऑनलाइन दवा व्यापार पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। उन्होंने इसे अवैध व्यापार बताया। बैठक में मुकेश सोम, ऋतुराज ढींगरा, मनोज गर्ग, नरेंद्र सैनी, कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, कुलदीप शर्मा, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।