हरियाणा के हिसार में स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापा मारकर एक युवक को भारी मात्रा में ट्रामाडोल की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार आरोपी मुकेश फतेहाबाद के बैजलपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की जिसमें जानकारी मिली थी कि बरवाला के सिविल अस्पताल मार्ग पर एक युवक नशे की गोलियों की सप्लाई करने के लिए आने वाला है।

इस आधार पर पुलिस ने टीम के साथ वहां पहुंचकर दबिश दी और शक होने पर बैजलपुर निवासी मुकेश को तलाशी के दौरान 5000 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक निजी लैब चलाने वाले गुरमीत से दवाइयों को खरीद कर लाया था और जिले में जहां पर लोग ज्यादातर नशा करते हैं।

वहां पर इसकी सप्लाई करता था इससे पहले भी वह कई बार नशीली गोलियों की सप्लाई कर चुका है।