संबलपुर : ओडिशा के संबलपुर में बलांगीर जिला सदर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप को जब्त किया है.
कफ सीरप के साथ तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. साथ ही पिकअप से 5280 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया है.
आरोपितों की पिकअप,बाइक 3 मोबाइल और 3 हजार 650 रुपये नकद भी जब्त किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ. पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.