अम्बाला। स्थानीय सिविल अस्पताल आजकल सुर्खियां बटोर रहा है। इसका सारा श्रेय हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को जाता है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे जिससे अंबाला की जनता को बेहतर सुविधाएं ना मिलें। इसका जीता-जागता प्रमाण हाल ही में उन्होंने 56 करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक तकनीकों से लैस कैंसर अस्पताल की घोषणा कर प्रमाणित कर दिया है कि उनसे बेहतर अंबाला की जनता के स्वास्थ्य के लिए रखवाला कोई और नहीं हो सकता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां अंबाला वासी दूसरे राज्यों या विदेशों में अपना उपचार करवाने जाते थे, अब उन्हें यह सारी सुख सुविधाएं अंबाला के अस्पताल परिसर में ही मिलेंगी। अब दूसरे राज्यों व विदेश से विशेषज्ञ अंबाला अस्पताल की कार्यप्रणाली को अनुकरण करने आने लगे हैं। अब यह भविष्य के गर्भ में है कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा करोड़ों रुपए से बनाए गए अस्पताल में बनने वाले कैंसर अस्पताल में चिकित्सकों का टोटा कब पूरा होगा, क्योंकि नए कैंसर अस्पताल में डाक्टर कहां से आएंगे या भवन ही शहर की शोभा बढ़ाएगा ।