जयपुर : दवाओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट 30 दिन में मिल जाएगी, जिसके लिए 6 फार्मासिस्ट को राजकीय विश्लेषक नोटिफाई किया गया। बता दें कि अभी सैंपल की जांच रिपोर्ट 12 महीनों में आती है।

ड्रग विभाग ने इसके समाधान के लिए सरकार से मांग की थी, जिसपर सरकार ने राजकीय विश्लेषक लगाने की मंजूरी दे दी है। साथ ही 6 फार्मासिस्ट को राजकीय विश्लेषक के रूप में नोटिफाई कर दिया गया है।

यानी ये सभी दवाइयों की टेस्टिंग और रिपोर्ट जारी करने के लिए अधिकृत हो जाएंगे। अभी इस काम के लिए सिर्फ दो लोग ही अधिकृत थे।

बता दें कि 6000 दवाओं के सैंपल जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है, रिपोर्ट नहीं आने से इनमें से अमानक दवाएं बिक रही हैं।

ड्रग विभाग का दावा है 4-5 माह में पेंडेंसी खत्म हो जाएगी। ऐसे में जिन भी दवाओं में कम साल्ट होगा, अमानक होंगी, वे बिकने से पहले बाजार से हटा दी जाएंगी।