कटड़ा। जम्मू के कटड़ा में एक महिला को प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से 6.70 लाख रुपये ओर प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद हुई है।
बता दें कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसे में रियासी के अगार जित्तो क्षेत्र से पकड़ी गई महिला की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि महिला काफी समय से दवाओं की तस्करी में लिप्त है। महिला के पास से ट्रामा डोल के 400 कैप्सूल, अल्प्राजोलम की 471 टैबलेट और 6.70 लाख रुपये बरामद किए गए।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पैसा ड्रग्स तस्करी से हासिल किया गया था। महिला के तार कई लोगों से जुड़े हैं, जिनके नाम सामने आते ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।