सीवान (बिहार)। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेडकर दवाएं जब्त की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की औषधि नियंत्रक की टीम ने दरौली थाना क्षेत्र के दोन खुर्द में बाबा मेडिकल स्टोर पर यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 67 प्रकार की दवाएं, जिनमें भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं शामिल थीं, जब्त की गईं। छापेमारी में एसडीएम द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट और दरौली के अंचलाधिकारी विद्या भूषण भारती भी मौजूद थे।

यह है मामला

ग्रामीणों ने सहायक औषधि नियंत्रक से बाबा मेडिकल स्टोर के अवैध संचालन और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की शिकायत की थी। इस पर सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता ने तीन सदस्यीय छापेमारी टीम गठित की। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने दुकान पर छापा मारा।

जांच के दौरान पता चला कि दुकान बिना लाइसेंस के संचालित है और भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं का भंडारण पाया गया। टीम ने 67 प्रकार की दवाओं को जब्त किया और दो दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे। टीम ने अपनी रिपोर्ट सहायक औषधि नियंत्रक को सौंप दी। जिला औषधि नियंत्रक विभाग ने इस मामले में कोर्ट में केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।