नई दिल्ली : अल्केम लैब (लैबोरेट्रीज) ने कोविड-19 महामारी के बाद गतिविधियों के सामान्य होने के बीच घरेलू दवा फार्मा उद्योग के आठ से 11 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है।

अल्केम ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में कहा कि मुद्रास्फीतिक दबाव और नियामकीय नियमों में बदलाव जैसे पहलू बाजार की वृद्धि के रास्ते में प्रमुख जोखिम होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, अनुकूल जनसांख्यिकी, बढ़ती आय और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की बढ़ती पहुंच के साथ घरेलू दवा उद्योग में अपार संभावनाएं है।

कंपनी ने घरेलू दवा उद्योग में कारोबार को लेकर कहा, महामारी संबंधी प्रतिबंधों में ढील, यात्रा के फिर से शुरू होने, आपूर्ति श्रृंखला और विनिर्माण गतिविधियों के सामान्य होने के साथ भारतीय दवा उद्योग के आठ से 11 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।