कठुआ। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए एक बार फिर नशीले कैप्सूलों की तस्करी के प्रयास को विफल किया गया है। थाना प्रभारी संजीव चिब की देखरेख में नाके के दौरान जम्मू की ओर से आ रहे एक पैदल यात्री को शक के आधार जांच के लिए रोका गया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 8640 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। वहीं थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है, ताकि लोगों को विशेषकर युवाओं को नशे के खतरे से बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह आगे आकर पुलिस के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी और उपभोग के बारे में जानकारी साझा करें, ताकि इसके खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जा सकें। इसके बाद पुलिस ने उसे प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जावेद अहमद डार पुत्र गुलाल नबी निवासी लाडौरा तहसील सोपोर, जिला बारामुला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ लखनपुर पुलिस ने धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।