• 67 साल के करियर में कर डाली 10 हजार से ज्यादा सर्जरी।
  •  अविवाहित एला को रूस की बेहतरीन डॉक्टर होने का गौरव हासिल 
नई दिल्ली । दुनिया की सबसे उम्रदराज सर्जन 89 वर्षीय एला इलिनिशना लेवुशकिना इस मुकाम पर भी दूसरों का जीवन बचाने के अपने पेशे को पूर्णतया समर्पित हैं। एला अपने 67 साल के कॅरिअर में 10 हजार से भी ज्यादा सर्जरी कर चुकी हैं। वह आज भी सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंच जाती हैं। एला बताती हैं कि मेरी इच्छा एक जियोलॉजिस्ट बनने की थी लेकिन एक डॉक्टर से जुड़ा नॉवेल पढऩे के बाद अपना इरादा बदल दिया और इस पेशे को अपना कॅरिअर बना लिया। वे बाउल (आंत) और रेक्टल (गुदा संबंधी) से जुड़े रोग की सर्जरी करती हैं। अविवाहित एला को रूस की सबसे बेहतरीन डॉक्टर होने का गौरव हासिल है।