ग्वालियर (मप्र)। निजी क्लीनिक में 8वीं और 12वीं पास इलाज करते मिले हैं। इसके चलते पांच क्लीनिक सील कर दिए गए। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की। मोहना और गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में नियमों के विपरीत क्लीनिक संचालित हो रहे थे। ऐसे पांच क्लीनिकों को सील कर दिया है। इनमें अयोग्य लोगों द्वारा मरीजों का एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया जा रहा था। यह मरीजों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।
जांच में सामने आया कि इनमें से किसी भी क्लीनिक का अनिवार्य पंजीयन नहीं कराया गया था। सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि सील किए क्लीनिकों के संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई दल में डा. उमेश मौर्य, शाखा प्रभारी पुरेंद्र सिंह राजपूत शामिल थे।










