महरौनी। मंडल के सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ नगर की दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लाइसेंस सम्बन्धित अभिलेख, खरीद-बिक्री बाउचर तथा दवाओं के रखरखाव की गहन जाँच की। जानकारी के अनुसार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सभी दवा दुकानों पर सहायक आयुक्त औषधि मण्डल अतुल उपाध्याय ने औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा एवं सौंदर्य प्रसाधन के नमूने लिए गए।

दवा दुकानों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए फ्रीज और एक्सपायरी बॉक्स की भी जांच की गई। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि सभी औषधि विक्रय प्रतिष्ठान 31 अगस्त तक अपनी फर्म और उस पर कार्यरत फार्मासिस्ट/काम्पीटेण्ट पर्सन का पंजीयन आनलाइन औषधि विक्रय लाइसेंस सिस्टम पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लें। वहीं, औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री न करें।