गया। जिले के सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। वहीं, एक दवा दुकान का लाइसेंस कैंसिल किया गया है। इन दुकानों की जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर को दवाओं का बिल नहीं मिला और दुकानों पर फार्मासिस्ट भी मौजूद नहीं थे। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर आरके सिंह ने बताया कि चौराहा मेडिकल हॉल का 60 दिन, गुरारू के नीरज मेडिकल हॉल का 45 दिन, शेरघाटी के न्यू अंजली मेडिकल हॉल का 30 दिन, टेकारी के अन्नपूर्णा फार्मा का 35 दिन, आशु मेडिकल हॉल का 15 दिन के लिए लाइसेंस संस्पेड किया गया है। वहीं, टिकारी के न्यू पूजा मेडिकल हॉल का लाइसेंस रद्द किया गया।