पलवल (हरियाणा)। पलवल शहर थाना पुलिस ने नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां भी जब्त की हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले तो युवाओं को नशे की लत लगाते और बाद में उन्हें नशा बेचकर अपनी जेबें भरते। पुलिस को पिछले काफी समय से इस तरह के गिरोह के शहर में सक्रिय होने की खबरें मिल रही थीं। सूचना मिली कि दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर नशे की दवाइयां बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर जाल बिछाया और उस जाल में ये युवक फंस गए। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये युवक नशे की दवाइयों के साथ-साथ प्रतिबंधित दवाइयों का भी धंधा करते हैं। पुलिस को उनके पास से भारी मात्रा में नशे की प्रतिबंधित दवाइया मिलीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सभी दवाइयां जब्त कर लीं हैं।
पकड़े गए आरोपियों में गांव अल्लीका निवासी वीरपाल, गांव बामणीखेड़ा निवासी सोनू शामिल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये लोग दवाइयां कहां से लेकर आते थे और कहां-कहां बेचते थे।