अमरोहा। लेबोरेट्री की जांच में दवाओं के सैंपल फेल होने पर लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद अब औषधि विभाग मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। शहर के चार मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ जल्द रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। गौरतलब है कि इन चारों मेडिकल स्टोरों से मार्च में लिए गए दवा के सैंपल फेल हो गए थे। इसमें दो फुटकर और दो होलसेलर दवा विक्रेता शामिल हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक इस साल मार्च में शहर के चार मेडिकल स्टोरों से दवाओं के सैंपल लिए गए थे। इसमें दो होल सेलर विक्रेता थे। दवाओं को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेजा गया था। जहां की जांच में सैंपल फेल हो गए। चारों फर्म स्वामियों ने कोई क्रय-विक्रय के बिल न देने पर पर इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे। जिस पर चारों फर्म के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। अब सभी फर्म मालिकों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।