कोलकाता। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम्स की वायु खुफिया इकाई के अधिकारियों ने एक व्यक्ति के पास लाखों रुपए मूल्य की अवैध दवा पकड़ी। आरोपी दिनेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार दिनेश कुमार स्पाइस जेट की उड़ान एसजी-84 से बैंकाक होकर कोलकाता पहुंचा था। अधिकारियों ने संदेह होने पर उसे रोककर सामान की जांच की तो उसके पास से बड़ी मात्रा में दवा बरामद हुई। जब्त दवा की बाजारी कीमत 61.64 लाख रुपए आंकी गई है।