नई दिल्ली। फेफड़ों, पेट और गर्भाशय समेत कई तरह के कैंसर में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरेपी की एक दवा हार्ट के लिए खतरनाक है। इस दवा से हार्ट फेल हो सकता है। अमेरिका की अलबामा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि डॉक्सोरुबिसिन दवा से मेटाबोलिज्म गड़बड़ा सकता है। यह मेटाबोलिज्म प्लीहा और हृदय की इम्यून प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है। ये इम्यून प्रतिक्रियाएं हृदय को दुरुस्त रखने और सूजन को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। अलबामा के असिस्टेंट प्रोफेसर गणोश हलदी के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने इम्यूनमेटाबोजिल्म पर डॉक्सोरुबिसिन के प्रभाव का पता लगाने के लिए चूहों पर अध्ययन किया। इस दवा के चलते हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता पर असर पाया गया। शोधकर्ताओं ने कहा कि दवा के चलते प्लीहा और हृदय के वजन में कमी भी पाई गई।