नई दिल्ली। एचआइवी संक्रमण की रोकथाम में एस्प्रिन को काफी मददगार पाया गया है। दुनियाभर में आसानी से मिलने वाली दवा एस्प्रिन की निम्न खुराक से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। कनाडा की मैनिटोबा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि एचआइवी टारगेट सेल्स पर एसिटाइलसेलिसिलिक एसिड (एएसए या एस्प्रिन) और सूजन रोधी दूसरी दवाओं का परीक्षण किया गया। इसमें एस्प्रिन को सबसे प्रभावी सूजन रोधी पाया गया। इस दवा के चलते एचआइवी टारगेट सेल्स 35 फीसद तक कम हो गईं। यह परीक्षण उन महिलाओं के एक समूह पर किया गया, जिनमें एचआइवी का निम्न खतरा था। मैनिटोबा के शोधकर्ता कीथ आर फॉवके ने कहा कि एस्प्रिन को लेकर आए नतीजों की पुष्टि के लिए और शोध करने की जरूरत है।